खाजूवाला, कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस-प्रशासन, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। गुरुवार सायं खाजूवाला के 32 हैड, 3 केवाईडी, 5 केवाईडी में फूल बरसाकर स्वागत किया गया। गाँव-ढाणियों के ग्रामीणों ने इन सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। समाजसेवी एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल व सुखराम बिश्नोई ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स व पुलिकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर हम लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं, जिसके जज्बे का हमलोग सलाम करते हैं। इस दौरान खाजूवाला एसएचओ विक्रम चौहान, तहसीलदार विनोद गोदारा, नरेन्द्र कस्वां, अनिल कुमार आदि का ग्रामीणों ने फूलों से स्वागत व सम्मान किया।