मोहल्लेवासियों ने 11:30 बजे तक कार्यालय में अधिकारियों के नहीं आने के बाद उपखण्ड अधिकारी को की शिकायत, उपखण्ड अधिकारी ने मोहल्लेवासियों की समस्याओं को सुना, जल्द समस्या समाधान का दिया आश्वासन
खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 1 व 2 में शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर सोमवार को मौहल्लेवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। मोहल्ले वासी खाजूवाला सरपंच अशोक कुमार के नेतृत्व में जब मांग को लेकर विभाग के कार्यालय पहुंचे तो वहां 11:30 बजे तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। जिसके कारण मोहल्ले वासियों का आक्रोश और बढ़ गया। इस मौके पर मोहल्ले वासियों ने सहायक अभियंता की सीट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया। इस मौके पर प्रधान ममता बिरड़ा भी मोहल्लेवासियों के साथ रही।

सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 1 व 2 में नालियों का गंदा पानी पेयजल पाइप लाइन के साथ लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा है। जिसके कारण लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस समस्या की मांग को लेकर सोमवार को मोहल्ले वासी जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पहुंचे तो वहां पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं मिलने के कारण लोगों का आक्रोष और बढ़ गया। जिसके बाद सरपंच अशोक कुमार के नेतृत्व में लोगों ने विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सहायक अभियंता की सीट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया। पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज तो हद यहां तक पहुंच गई कि 11:30 बजे जब मोहल्ले वासी शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर विभाग के कार्यालय पहुंचे तो यहां पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं मिला। ऐसे में लोगों ने लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सूचना मिलने के बाद पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा मौके पर पहुंची और मौहल्ले वासियों से वार्ता की। जिसके बाद ममता बिरड़ा व सरपंच अशोक कुमार के नेतृत्व में लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी।

वर्जन
खाजूवाला मण्डी के वार्ड नम्बर 1 व 2 में पानी की पाइप लाइन नाली के पास होने व लिकेज होने के कारण नाली का गन्दा पानी पाइप लाइन में चला जाता है। जिसके कारण जब भी पानी छोड़ा जाता है तो वह गन्दा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। इस सम्बन्ध में सोमवार को मोहल्लेवासियों ने सूचना दी तो मौके पर जाकर देखा और इसकी शिकायत उपखण्ड अधिकारी को की है। उपखण्ड अधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
ममता बिरड़ा
प्रधान पंचायत समिति, खाजूवाला
वर्जन
खाजूवाला के वार्ड नम्बर 1 व 2 के मोहल्लेवासी सोमवार को ज्ञापन देने आए थे। जिनकी समस्या सुनने के बाद विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर मोहल्ले में पाइप लाइन देखने के लिए भेजा गया है। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मोहल्लेवासियों को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए। सोमवार को कार्यालय में उपस्थित नहीं होने की शिकायत पर पता चला कि विभाग के कर्मचारी बीकानेर सामान लेने गए थे जो देरी से खाजूवाला पहुंचे। अगर ऐसा आगामी दिनों में पाया जाता है तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
प्रभजोत सिंह गिल
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला