खाजूवाला, महिला दिवस के मौके पर महिलाओं और बालिकाओं को का हुआ सम्मान

खाजूवाला, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खाजूवाला में अनेक जगहों पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जगदंबा पीजी महाविद्यालय में महिला दिवस के मौके पर डीवाईएसपी अंजुम कायल के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के कानूनों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही अरुणा गुलगुलिया शिक्षिका सुनीता के द्वारा सभी छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर रतन सिंह कच्छावा विद्यार्थी मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया। महिला दिवस के मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरदा में 5 से 8 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि 5 मार्च को खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 6 मार्च को आई एम शक्ति उड़ान योजना पर चर्चा, 7 मार्च को राज्य सरकार के निर्देशानुसार छात्राओं को पैडमैन फिल्म दिखाई गई। वहीं 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर शाला द्वारा छात्राओं के लिए अनूठी पहल की गई। जिसमें प्रत्येक कक्षा हेतु एक छात्रा को कक्षाध्यक्ष, एक पीटीआई व एक एलडीसी नियुक्त किए।

प्रधानाचार्य की जिम्मेवारी जमीला कक्षा 12वीं की छात्रा को दी गई। नवनियुक्त प्रधानाचार्य जमीला ने छात्रों को संदेश दिया कि महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस अवसर पर शाला परिवार ने छात्राओं का सहयोग कर कार्यक्रम को समापन किया।