खाजूवाला, खाजूवाला की पीकेडी नहर में बुधवार शाम को एक अज्ञात महिला की लाश पानी के साथ बहकर आ गई। ग्रामीणों व बेलदार ने खाजूवाला पुलिस को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर गुरवरण सिंह व हेड कांस्टेबल रामस्वरूप गोदारा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अज्ञात महिला की लाश को नहर से बाहर निकलवाया।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि सिंचाई विभाग के बेलदार गयाप्रसाद यादव ने रिपोर्ट दी हैं कि मैं पीकेडी नहर पर बेलदार हूं। माधोडिग्गी के पास लगभग 70 आरडी पर 21 पीकेडी नहर की टेल में एक अज्ञात महिला की सड़ी गली अवस्था मे लाश आयी जो नग्न अवस्था मे थी। जिसकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष हैं। जिसके हाथों में चूड़ियां पहनी हुई हैं। पुलिस के अनुसार अज्ञात महिला की लाश सीएचसी खाजूवाला की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाई गई हैं। जिसके पास का कोई गुमशुदा व जानता पहचानता हो तो वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु की हैं।