खाजूवाला, करोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों को रविवार सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कफर््यू लगाने का आहï्वान किया था। खाजूवाला क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री के आहïï्वान को स्वीकार करते हुए अपने घरों में ही रह कर एक अच्छे नागरिक का परिचय दिया।
विभिन्न देशों में तेजगति से फैल रहे करोना वायरस की रोकथाम के लिए रविवार को खाजूवालावासियों ने देश के प्रधानमंत्री के आह्वान को स्वीकार किया और सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में ही रहे। बाजार में दिन भर सन्नाटा छाया रहा। बाजार की मुख्य सड़के, गली तथा मौहल्ला सब जगह वीरान ही वीरान रहा। अक्सर भीड़ भाड़ रहने वाले क्षेत्र सब्जी मण्डी रविवार को वीरान ही रहा और पूरे बाजार में कहीं भी कोई नजर नहीं आया। स्वेच्छिक बन्द को देखते हुए ऐसा लगा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए करोना जैसी भयंकर बीमारी से निजात चाहता है और आगे में सहयोग के लिए तैयार है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के संदेश के बाद रविवार को बन्द का जो असर दिखा उससे लगता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनीन्-अपनी जिम्मेदारी बैखुबी निभाना जानता है अन्यथा ऐसा बन्द आजतक नहीं हुआ। करोना वायरस ने जिस तरह से अन्य देशों में अपने पैर पसारे और हजारों लोगों की जान ली है, उससे शब्द लेते हुए खाजूवालावासियों ने एकता का परिचय दिया और अपने घरों में ही दुबके रहे। खाजूवाला क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि करोना वायरस ने जिस तरह से अन्य देशों में कहर ढाया है, हम इससे बचना चाहते हैं, इसके लिए सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
रविवार के स्वेच्छिक बन्द को लेकर स्थानीय पुलिस का विशेष योगदान रहा। सुबह से ही पुलिस के अधिकारी तथा जवान सक्रिय रहे। पुलिस उपअधीक्षक देवानन्द तथा थानाधिकारी विक्रमसिंह चौहान मय जाप्ता दिन भर गस्त करते रहे तथा आमजन को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत देते रहे। पुलिस ने अपनी गाड़ी से बार-बार गस्त कर अलासमेंट भी किया, कि अपने घरों में ही रहे और सड़कों पर ना आये, इसके लिए आमजन के सहयोग की सराहना भी की गई।