खाजूवाला:16 दिसम्बर को आयोजित होगा विशाल जागरण


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, गोपाल गौ-सेवा संस्थान खाजूवाला में गुरुवार 16 दिसम्बर को विशाल जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें एक शाम गौ-माता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गोपाल गो-सेवा संस्थान अध्यक्ष शंकरलाल पारीक ने बताया कि इस मौके पर गौशाला में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया जाएगा। 16 दिसम्बर गुरुवार रात्रि को भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में अन्तर्राष्ट्रीय गायक कलाकार डॉ. ओम मुण्डेल गौभक्त डिगरना (नागौर), गायक कलाकार मुकेश वैष्णव (गोटन) भामाशाह एवं पूर्व सरपंच गोलूवाला किरण जग्गा आदि द्वारा भजनिक सेवाऐं दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धरजी महाराज ब्रहम्चारी काशीवाले होंगे, वहीं वशिष्ट अतिथि दयाशंकरदास महाराज ब्रहम्चारी चित्रकुट धाम वाले होंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों को पहुंचने का आग्रह किया गया है।