खाजू्वाला, खाजू्वाला कस्बे में ग्राम पंचायत द्वारा समय पर नालियों की सफाई व मरम्मत नहीं करने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने से आम लोगों को भारी परेशानियों उठानी पड़ रही है। इससे परेशान लोगों के द्वारा आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपाकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की गयी।
खाजू्वाला कस्बे की नालियों का निर्माण न होने के कारण गंदा पानी सङकों पर फैला रहता है जिससे राहगीरों व आमजन को परेशानी उठानी पङ रही है वही बीमारी भी फैलने का खतरा बढता जा रहा हैं। खाजू्वाला के वार्ड नंबर 5 निवासी करणा राम जाखड़ व सोहनलाल सिहाग ने बताया कि उपखंड अधिकारी के आवास के पास से लेकर रोडवेज बस स्टैंड, डूडी पेट्रोल पंप, मिस्त्री मार्केट, के आसपास क्षेत्र में पंचायत द्वारा निर्मित नालीयां कई सालों से अवरुद्ध होने के कारण इनका गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले राहगीरों व निवास करने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में लोगों ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की।