खाजूवाला, बीकानेर जिले के साथ-साथ अब कोरोना संक्रमण का खतरा गाँवों तक फैल चुका है। जिसको लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा लगभग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया जा रहा है लेकिन फिर भी संक्रमण नहीं रूक पाया। जिसके चलते व्यापारियों ने आपसी सहमति से बाजार बन्द करने की पहल की। बीकानेर जिले में खाजूवाला पहला ऐसा कस्बा बना जहां प्रशासन की सख्ती से नहीं व्यापारियों की पहल से बाजार बन्द किया गया। जिसको लेकर प्रशासन ने भी व्यापारियों के निर्णय को सराहा और बाजार 12 मई तक बन्द करने के आदेश दिए। इसके बाद सरकार के लॉकडाउन के ऑडर आए जिसमें 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया। लेकिन फिर भी व्यापारियों ने बाजार बन्द रखे और शनिवार को दूसरे दिन भी बाजार पूर्णतया बन्द रहा।
खाजूवाला क्षेत्र में बुधवार को आई रिपोर्ट कोरोना की रिपोर्ट में 55 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक व्यापारी की कोरोना से मौत भी हो गयी। जिसके बाद खाजूवाला के किराणा, टैण्ट एसोसिएशन, फल सब्जी, हलवाई, टैक्सी यूनियन, ई-मित्रा, बार एसोसिएशन आदि ने खाजूवाला में 6 दिन का लॉकडाउन लगाने की अनुशंसा की। जिसपर उपखण्ड अधिकारी ने मंजूरी देते हुए बाजार बन्द करने के निर्णय को सराहा। वहीं नई धान मण्डी में एक व्यापारी की कोरोना से मौत के बाद व्यापारियों ने भी सचिव को पत्र लिखकर धान मण्डी में बोली बन्द करने की मांग की थी। जिसपर सचिव ने 12 मई तक धान मण्डी में बोली बन्द के आदेश दिए है। वहीं शनिवार को दूग्ध डेयरी संचालक उपखण्ड अधिकारी से मिले। जिसपर उन्हे सुबह दो घंटे व शाम को दो घंटे दुकान खोलकर दूग्ध देने की अनुमति दी गई है।
वर्जन
बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए व्यापारियों ने निर्णय लिया कि अब अगर खाजूवाला में लॉकडाउन न लगा तो खाजूवाला में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ेगी जिसको लेकर उपखण्उ अधिकारी से बात की गई और निर्णय लिया गया कि 6 दिन का खाजूवाला में सर्व सम्मति से लॉकडाउन लगाया जाएगा। वहीं फसल सब्जी होम डिलेवरी के लिए रेहड़ी व टैक्सियों के माध्यम से मोहल्लो व गाँवों में जाकर फल सब्जियां बेच सकेंगे।
फूलदास स्वामी, व्यापारी
फल सब्जी विक्रेता, खाजूवाला
वर्जन
खाजूवाला समस्त व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वेच्छा से 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया। जिसपर दूसरे दिन भी बाजार पूर्णतया बन्द रहा। 12 मई तक किराणा व्यापारी पूर्णतया बन्द रखेंगे। इसके बाद आगामी निर्णय लेकर सरकार की गाईड पालना करते हुए कार्य किया जाएगा।
सुभाष बजाज
अध्यक्ष, किराणा एसोसिएशन, खाजूवाला