खाजूवाला: इस जगह डिग्गी की छत गिरने से तीन जने हुए घायल

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला के चक 10 केजेडी में घर में बनी डिग्गी की छत गिरने से दो बच्चों सहित तीन जने घायल हो गए। जिन्हें खाजूवाला सीएचसी लाया गया। यहाँ से गंभीरता देखते हुए दो जनों को बीकानेर पीबीएम रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 केजेडी स्थित घर मे बनी डिग्गी की सफाई करते समय डिग्गी की छत गिरने से हादसा हो गया। आसपास के लोगों की मदद से डिग्गी में गिरे बच्चों को बाहर निकाला गया। दो बच्चे डिग्गी में से निकल रहे थे कि डिग्गी के ऊपर खड़े व्यक्ति सहित छत गिरने से तीनों घायल हो गए। जिन्हें खाजूवाला सीएचसी लाया गया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में 7 वर्षीय लड़का व 18 वर्षीय एक बच्ची सहित एक व्यक्ति घायल हुए है। जिनमे से दो जनों को बीकानेर पीबीएम रेफर किया गया है।