खाजूवाला, ब्राहमण समाज सेवा समिति खाजूवाला द्वारा समिति की कार्यकारी सदस्यो की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।
समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च को समाज का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सामाजिक संस्कारों के साथ परिवारजनों का समाज से भी जुडाव हो इसके लिये समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे समाज के लोगो को सपरिवार पहुंचने की अपील की गई है।
इस समारोह में युवा प्रतिभाओ, समाज के अग्रणी, राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजकिय सेवा मे चयनित प्रतिभाओं, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनिय का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर परिसर एंव धर्मशाला संस्थान के विकास पर रहेगी चर्चा व सम्मेलन पर चक एवं ढाणियों से सभी विप्रबंधुऔ को पहुंचने का आग्रह किया गया है।