खाजूवाला: जरूरतमंद का सहारा बनी सेवा भारती


rkhabar rkhabar

असमय पिता के चले जाने से परिवार में आए आर्थिक संकट के चलते पाँच बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई करवाएगी सेवा भारती, कोरोना काल में मानवता को बचाने के लिए आगे आई सेवा भारती

खाजूवाला, कोरोना महामारी के दूसरे दौर में एक ओर जहां हर आदमी अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्षरत है, चारों तरफ एक अजीब सा डर छाया है, लोग अपनों से भी मिलने से घबराने लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर सेवा भारती ने एक बार फिर से मानवता को बचाने की मुहिम शुरू कर दी है। रविवार को खाजूवाला के पास कुंडल पंचायत के चक 2 केएलडी में एक असहाय परिवार की जानकारी एसबीआई बैंक के सहायक मैनेजर रोहित बिश्नोई के माध्यम से सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को मिली। स्वयंसेवको ने उस चक में जाकर परिवार का पता लगाने पर जानकारी मिली कि परिवार में कुछ समय पूर्व ही जवान बेटे की रोड़ एक्सीडेंट में मौत हुई है। परिवार में कमाने वाला वह एक ही था माता पिता की उम्र ज्यादा होने पर कोई कार्य करना संभव नही है। जवान बेटे की असमय मौत होने पर परिवार में आर्थिक व खाने पीने संकट आ पड़ा। इसी बीच सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने दो माह के राशन व परिवार में सभी के लिए पहनने के लिए कपड़े की व्यवस्था की गई। वह आगे भी सभी प्रकार से सहयोग करने की बात कही।

बच्चों की सम्पूर्ण पढ़ाई व्यवस्था करेगी सेवा भारती
इस अवसर पर संघ के प्रचारक अशोक विजय ने बताया परिवार की आजीविका चलाने वाले का असमय चले जाना परिवार के लिए बहुत बड़ा संकट है। इस समय मानवता के लिए आगे आना हम सभी का कर्तव्य है। विजय ने बताया कि 5 छोटे-छोटे बच्चे है जिनकी पढ़ाई की सम्पूर्ण व्यवस्था आदर्श विद्या मंदिर में नि:शुल्क व सेवा भारती की छात्रावास में 12वीं तक नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना काल में मानवता की मिसाल बनी सेवा भारती
कोरोना संकट काल मे सेवा भारती द्वारा अनेको प्रकार के सेवा कार्य किये जा रहे है। सीमावर्ती क्षेत्र बज्जू, खाजूवाला, दंतौर, स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कोरोना मरीज के होम आइसोलेट मरीजों हेतू सभी स्थानों पर ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की व्यवस्था, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतू आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, सभी सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव, आवश्यक परिवारों तक भोजन सामग्री की व्यवस्था करवाना, सेवा बस्तियो में मास्क व सेनेटजर की व्यवस्था, पशुओं हेतू चारा व पानी की व्यवस्था नहर बंदी के कारण जल संकट में सरकारी हॉस्पिटल में पानी के टैंकर की व्यवस्था, इस सीएसआर फंड से एबुलेंस की व्यवस्था आदि इस प्रकार के अनेको कार्य संगठन द्वारा किये जा रहे है। जिससे कोरोना काल में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को परेशान न होना पड़े।