खाजूवाला: सेवा भारती द्वारा एबुलेंस सेवा प्रारंभ

एम्बुलेंस सेवा मील का पत्थर साबित होगी:- डॉ अमरचंद बुनकर

खाजूवाला, खाजूवाला में कोरोना संक्रमण को लेकर आरएसएस संगठन ने एक सकारात्मक पहल की शुरूआत की है। गांव में एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए सेवा भारती खाजूवाला इकाई ने अत्याधुनिक उपकरणों से ससृजित एक एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई है। ताकि एम्बुलेंस के अभाव में मरीज को भटकना न पड़े। ओर समय पर उपचार मिल सके। इस दौरान CCB चेयरमेन भागीरथ ज्याणी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर, सुभाष बजाज सरपंच अशोक कुमार सहित प्रबुद्धजन नगरिक संघ, सीमाजन, विहिप, सेवा भारती के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://youtu.be/qCMSW_BgdIo

आरएसएस के प्रचारक अशोक विजय ने बताया कि प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण लगतार बढ़ रहा है। शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फेल रहा है। जिसके चलते अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे संसाधन कम पड़ रहे है। इसी बीच सेवा भारती ने एक सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक सकारात्मक पहल की है। खाजूवाला में सेवा भारती को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसर्जित एक एम्बुलेंस अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 13 लाख की लागत से यह एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई है इस एम्बुलेंस का संचालन सेवा भारती की खाजूवाला इकाई द्वारा किया जाएगा। जिसमे लागत मूल्य पर एक कॉल पर 5 मिनट में मरीज को यह एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। सेवा भारती के धनपत राखेचा ने बताया कि यह सेवा मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध रहेगी। ताकि एम्बुलेंस के अभाव में किसी की मौत न हो और मरीज को घर से अस्प्ताल या आस्पताल से घर लाने के लिए भटकना ना पड़े। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने बताया की सेवा भारती की पहल अनुकरणीय है। स्वास्थ्य सेवा हेतू खाजूवाला क्षेत्र के लिए यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी। गौरतलब है कि सेवा भारती के कार्यकर्ताओ ने खाजूवाला में मास्क वितरण, सेनेटाइज का छिड़काव, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन सहित कई तरह के सामाजिक सरोकार कार्य किये है।