खाजूवाला, खाजूवाला के सरकारी स्कूलों व उ️प स्वास्थ्य केंद्रों का एसडीएम मिथलेश कुमार व राजस्व तहसीलदार विनोद गोदारा ने औचक निरीक्षण किया। गुरुवार को गांव माधोडिग्गी व सामरदा में एसडीएम मिथलेश कुमार ने सरकारी स्कूल व उ️प स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को भी सुना। वहीं तहसीलदार विनोद गोदारा ने 7 पीएचएम, 5 केवाईडी व 11 केएलडी में राजकीय उ️च्च प्राथमिक स्कूलो व उ️प स्वास्थ्य केंद्रों के साथ आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण कर स्थिति देखी। अधिकारियों ने नियमित साफ सफाई करने के लिए निर्देशित भी किया।