खाजूवाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फायरिंग के आरोपी राजेश सहित तीन को पकड़ा। देखे वीडियो…


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। खाजूवाला मण्डी में पिछले दिनों हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी राजेश तर्ड को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को भी पकड़ा है। पुलिस ने वारदात के 6 दिन बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। वारदात के बाद से ही थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में टीम आरोपियों की तलाश में निकल गई थी। टीम ने अरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। वहीं आरोपी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उप अधीक्षक अंजूम कायल ने बताया कि 18 फरवरी की रात्रि को आरोपी राजेश तर्ड ने चेतन उर्फ बबलू सिंधी वार्ड नम्बर 19 के घर पर जान से मारने की से फायर किया गया था। जिसपर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरापियों की तलाश शुरू कर दी। इस सम्बन्ध में महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर प्रफुल्ल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन में 19 फरवरी को टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा, हैड कॉस्टेबल धर्माराम, हैड कॉस्टेबल महेन्द्र सिंह, हैड कॉस्टेबल भोलूराम, हैड कॉस्टेबल अरविन्द कुमार, कॉस्टेबल प्रदीप, गुरसेवक, मनोज कुमार, मांगीलाल, सुरेन्द्र कुमार, रामनिलास, मंगल सिंह, दीपक साईबर सेल व दलीप साईबर सेल को नियुक्त किया गया।


आरोपी का गैंगस्टर से नाता
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि आरोपी राजेश तर्ड उर्फ गोविन्द जो कि 007 लोरेंस गैं का एक्टिव सदस्य है। जिसके कारण इस प्रकरण को गम्भीरता से लिया गया। आरोपी राजेश तर्ड के खिलाफ कई अन्य थानों में भी लगभग 10 मामले दर्ज है। जिनमें यह फरार चल रहा था। खाजूवाला पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया है।


यू पकड़ा आरोपी को
जानकार सुत्रो से मिली सूचना के अनुसार खाजूवाला पुलिस वारदात के बाद से ही आरोपियों के पीछे लग गई थी। आरोपी राजेश तर्ड एक एप्प का इस्तेमाल करता था। जिसके कारण उसकी लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही थी। तब पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को मुखबीर बनाया और राजेश का पता लगाने की बात कही। वहीं आरोपी राजेश काफी सातिर रहा। आरोपी द्वारा जब-जब मुखबीर से बात करता तो विडियो कॉल में आस-पास दिखाने को बोलता। वहीं आरोपी नशे का आदी भी है। पुलिस ने मुखबीर को नशे की आपूर्ति करवाने की बात कही। जिसपर आरोपी ने हनुमानगढ़ में मुखबीर को बुलाया तथा कई सड़कों पर घुमने के बाद पैसों तथा नशे के लालच में रावतसर सड़क मार्ग पर बुलाया। जिसपर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने पकड़े आरोपी
खाजूवाला पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश तर्ड उर्फ गोविन्द सहित वारदात में सहयोग करने एवं षड्यंत्र में शामिल आरोपी मुकेश मेघवाल उम्र 21 वर्ष निवासी रावला, मुकेश मेघवाल उम्र 24 साल निवासी चक 1 केजेडी पावली रोड़ व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है।