खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाना में लगातार दूसरे दिन एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 18 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बीकानेर रेंज के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन एवं सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व अंजुम कायल वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी खाजूवाला अरविंद सिंह थाना टीम द्वारा बुधवार को अभियुक्त पूनम चंद पुत्र अमरचंद, शकूर खान उर्फ अमीन खान पुत्र नूरे खान निवासी वार्ड नंबर 13 को खाजूवाला को जगदंबा कॉलेज रोड़ के पास 18 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण दर्ज कर जांच महेश कुमार शीला पूगल थानाधिकारी पूगल को सुपुर्द की गई।