खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने विभिन्न चोरियों की वारदात को अन्जाम देने वाले चार आरोपियों को दो मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 मई 2020 को सुभान खां ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि राजस्थान मोबाइल से 12 मई 2020 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्धारा दुकान से कई महगे मोबाईल के साथ मोबाईल एक्सरीज और 2500 रु नगदी की चोरी कर लिये है। जिसपर धारा 457,380 भादस में मामला दर्ज किया था।
सतनाम सिह उर्फ सत्तु पुत्र गुरमीत सिह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 रावला मन्डी पुलिस थाना रावला जिला श्रीगगानगर, सुनील कुमार उर्फ शीलु पुत्र साहबराम जाति नायक उम्र 20 साल निवासी चक 17 बी.डी. पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर, राजेन्द्र सिह उर्फ छांगु पुत्र गजन सिह जाति रायसिख उम्र 19 साल निवासी चक 17 के.वाई.डी.पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर व राजेन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र हरबश सिंह जाति रायसिख उम्र 21 साल निवासी चक 19 बी.डी. पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर से पुछताछ की गई। जिन्होंने वारदात को अजांम देना स्वीकार किया है। जिन्होने पुछताछ के दौरान बताया कि मई माह 2019 में चक 17 केवाईडी में दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति बिश्नोई निवासी चक 17 केवाईडी ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी दुकान गुरू गोरख मिष्ठान भन्डार में से एक एलसीडी, एक डीटीएच बोक्स, कुल 2 लाख 10 हजार रुपए, दुकान में पड़ी पच्चास किलो मिठाई व छोटा मोटा दुकान का सामान चोरी करना स्वीकार है। जिसपर थाना में 21 मई 2019 धारा 457,380 भादस में मामला दर्ज हुआ था। उक्त चारो मुल्जिमान से चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद हुए जो उक्त चारो ने रावला व अनुपगढ़ जिला श्रीगगानगर से चोरी करना स्वीकार किया है। पुछताछ में उक्त चारो राजेन्द्र सिह उर्फ छागुं, राजेन्द्र सिह उर्फ ज्ञानी, सतनाम सिह उर्फ सत्तु व सुनील कुमार उर्फ शीलु ने रावला जिला श्रीगगानगर में दो व अनुपगढ़ जिला श्रीगगानगर में तीन चोरियां करना स्वीकार किया है। इस प्रकार चारो आरोपियों ने सात चोरी की वारदातो का खुलासा हुआ है।