खाजूवाला, पहलवान का बेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहलवान का बेरा में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नाजू खां (सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत पहलवान का बेरा), साहबराम जांगू, राकेश सारण, मनीराम ज्याणी, देदाराम जांगू मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रवण कुमार पंवार एवं गुजरसिंह ने किया। विद्यालय में भामाशाहों द्वारा विद्यालय विकास के लिए अनेक घोषणा की गई जिसमें से साहबराम, राकेश सारण एवं मनीराम ज्याणी द्वारा 21000 की लागत की इलेक्ट्रॉनिक घंटी प्रदान की गई।

सरपंच नाजू खां द्वारा विद्यालय में ढाई लाख रुपए की लागत से बनने वाले विद्यालय के मुख्य द्वार की नींव रखी गई तथा विद्यालय में लगभग 300000 की लागत से टिन सेड बनाने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में दानदाताओं द्वारा लगभग 40000 नगदी प्राप्त हुए। विद्यालय प्रधानाचार्य सुशीला कुमारी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी आगंतुक भामाशाहों एवं ग्रामीण जनों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में राजकुमार, श्रवण कुमार (व्याख्याता), पूनमचंद पंवार,गुजरसिंह,अनिल कुमार गौड़, झाबर सिंह, मनसुख शास्त्री, उर्मिला जयपाल, रणवीर कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।