खाजूवाला में इन समस्यों को लेकर सौंपा ज्ञापन, बताई ये समस्याएं

खाजूवाला में इन समस्यों को लेकर सौंपा ज्ञापन, बताई ये समस्याएं

खाजूवाला. भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने प्रशासक कृषि मंडी व सचिव कृषि मण्डी खाजूवाला को पत्र देकर खाजूवाला कृषि मण्डी की समस्याओं के समाधान की मांग की है। जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह, जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व तहसील मंत्री देवीलाल ने बताया कि कृषि मण्डी सचिव को दिए ज्ञापन में मांग की है कि खाजूवाला कृषि मण्डी में जिन्सों को बारदाना से अधिक तोला जा रहा है। खाजूवाला कृषि मण्डी में अस्पताल के सामने वाला गेट खोला जाए। इससे किसानों को बाजार में जाने से सुविधा हो सके। खाजूवाला कृषि मण्डी में विश्राम गृह बना हुआ है उसकी मरम्मत करवाकर किसानों के लिए उपयोगी बनाया जाए। कृषि मण्डी में बन्द पड़े शौचालय की साफ-सफाई करवाकर किसानों के लिए खोला जाए। मण्डी में बने शैड में व्यापारियों के पड़े माल को उठाया जाए व किसानों का माल शैड के नीचे रखवाया जाए।