खाजूवाला: पेयजल किसान खेत में सिंचाई के लिए उपयोग करेगा, तो उस पर होगी कार्रवाई

खाजूवाला: पेयजल किसान खेत में सिंचाई के लिए उपयोग करेगा, तो उस पर होगी कार्रवाई

खाजूवाला। इन्दिरा गांधी नहर की अनूपगढ़ शाखा में छोड़े पेयजल को अंतिम छोर तक पहुंचाने व पेयजल भंडारण को लेकर उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार ने उपखण्ड कार्यालय में बैठक ली। इसमें वृताधिकारी अमरजीत चावला, विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, तहसीलदार कमलेश सिंह मेहरिया व सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि आगामी नहरबंदी से पूर्व तैयारी कर पेयजल भंडारण की व्यवस्था के लिए बैठक रखी गई है। इसमें नहर के अन्तिम छोर तक बसने वाले लोगों की डिग्गियों में पेयजल भंडारण किया जाए। अनूपगढ शाखा में छोड़ा गया पेयजल किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए उपयोग करता हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पीएचईडी व सैनेट्री डिग्गियों को तत्काल भरवाकर पेयजल का उचित भंडारण करने के निर्देश दिए गए, जिससे नहर बंदी में पेयजल को लेकर क्षेत्र में संकट नहीं आए। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत, सिंचाई विभाग, पीएचईडी विभाग राजस्व विभाग आदि मिलकर पुलिस के सहयोग से पेयजल भंडारण करेंगे।