खाजूवाला: 10 बीडी को पंचायत बनाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

खाजूवाला: 10 बीडी को पंचायत बनाने की मांग

खाजूवाला। गांव 10 बीडी को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण रामकुमार थापन, श्रवण कुमार डारा, गोपालराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि पंचायतों के परिसीमन में ग्राम पंचायत 14 बीडी का परिसीमन कर 10 बीडी आबादी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। इसमें चक 23, 24, 25, 26, 27 केएनडी, व चक 7 बीडी, 8 बीडी, 10 बीडी के चकों को शामिल करते हुए 10 बीडी आबादी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।