खाजूवाला: इस जगह से हटाए अतिक्रमण, दी हिदायत


rkhabarrkhabar

नगरपालिका प्रशासन का अतिक्रमण को लेकर रूख सख्त
अधिशासी अधिकारी ने सभी व्यापारियों की अपील, अतिक्रमण किया है तो स्वत: ही हटा लेंवे अन्यथा की जाएगी कार्रवाई


खाजूवाला, खाजूवाला पेट्रोल पम्प के नजदीक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकानों के आगे रखी बजरी को हटाने को लेकर नगरपालिका ने सोमवार को अभियान चलाया। यहां अधिशासी अधिकारी व कनिष्ठ अभियन्ता ने पहुंचकर व्यापारियों से समझाईस की।


खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में दंतौर रोड़ स्थित चौराहे पर दुकानदारों द्वारा सडक़ की सीमा में किए गए अतिक्रमण पर सोमवार को नगरपालिका प्रशासन सख्त दिखाई दिया। यहां बिल्डिंग मेटेरियल की दुकानें, टायर, पेड स्टोर आदि दुकानदारों द्वारा सडक़ की जगह पर अतिक्रमण कर रखा था। वहीं बजरी सडक़ के किनारे खाली करते थे। जिससे यहां यातायात व्यवस्था बाधित होती थी। इसी के साथ ही इस स्थान पर अन्य छोटे-मोटे कई प्रकार के अतिक्रमण किए गए थे। जिसपर सोमवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक ने प्रात: दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। वहीं सोमवार को दोपहर बाद अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता विकास ज्याणी सहित मय नगरपालिका स्टाफ ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया। जिससे व्यापारियों में हडकंप मच गया। वहीं व्यापारियों को समझाईस कर सडक़ पर हुए अतिक्रमण हटाया गया। इसी के साथ ही कुछ जगह पर अतिक्रमण हटाना बाकी रहा है। जिसे मंगलवार को हटाया जाएगा।

कार्रवाई को लेकर आने लगे सकारात्मक परिणाम-
रविवार को यहां एक ट्रक बजरी खाली करते हुए पलट गया। जिसके बाद सोमवार को नगरपालिका प्रशासन सख्त हुआ और यहां से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई। जिसके बाद शाम तक यहां अनावश्यक खड़े वाहनों को हटाया गया और बजरी को हटाने का काम किया गया। जिसके बाद सडक़े खुली-खुली लगने लग गई। यहां स्थित व्यापारियों ने कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि सडक़ बहुत बड़ी है।

पूरे दिन रहता है धूल भरा गुब्बार-
दंतौर रोड़ पर पूरे दिन वाहनों की आवा जाही के कारण धूल भरा गुब्बार बना रहता है। इसी के साथ ही यहां बजरी सडक़ पर आने के कारण कई वाहन चालक चोटिल भी हो चुके है। अगर इस मार्ग पर चलना होता है तो मूह पर कपड़ा बान्धकर निकलना पड़ता है। मुख्य चौराहा होने के कारण यहां पूरे दिन वाहनों की आवा जाही रहती है।

खड़े रहते है वाहन-
दंतौर रोड़ पर इस चौराहे पर पूरे दिन वाहनों की आवाजाही रहती है इसी के साथ ही यहां लगभग एक से दो दर्जन ट्रक खड़े रहते है। कई बार तो यह वाहन सडक़ पर ही खड़े कर देते है। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी के साथ ही यहां से गुजरने वाले लोगों को हमेशा भय रहता है कि कहीं कोई वाहन अचानक ना आ जाए। जिसको लेकर भी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने सख्त रूख दिखाते हुए यहां से वाहन हटाने की हिदायत दी।

इनका कहना है-

खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में व्यापारियों से समझाईस कर अपील की है कि दुकान की निर्धारित सीमा के अन्दर ही रहकर व्यापार करें। ताकि आमजनता को किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो तथा यातायात व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी नहीं हो। भविष्य में अगर ऐसी अतिक्रमण की पुनरावृत्ति की गई, तो नियमानुकसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोहनलाल नायक
अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, खाजूवाला।