खाजूवाला विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर सिंचाई पानी की कि मांग


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर खाजूवाला के किसानों के लिए गेहूं, चना, सरसों की फसलों के लिए अतिरिक्त सिंचाई पानी की बारी की मांग रखी। विधायक मेघवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत से निवेदन किया कि अनूपगढ़ ब्रांच जो क्षेत्र की सबसे बड़ी ब्रांच है। जिसमे 9.2.21 से 16.2.21 तक पानी की बारी है। गेहू, चना और सरसो की फसल माह मार्च के अंतिम सप्ताह तक पकती है। फरवरी बाद सिंचाई पानी नहीं मिलने पर किसानों की फसलें खराब हो जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री गहलोत ने शीघ्र ही निराकरण कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।