खाजूवाला विधायक ने विधान सभा के लिए 3 एम्बुलेंस व चिकित्सकीय उपकरणों के लिए 1 करोड़ रुपए कि अनुशंसा जारी की

खाजूवाला, विधायक गोविंदराम मेघवाल द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में कोविड महामारी में आधारभूत चिकित्सा सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने हेतु विधायक विकास कोष से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा उपकरण, मास्क सैनिटाइजर और 3 एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि की अनुशंषा जारी की है। इसमें से 59.80 लाख के चिकित्सकीय उपकरण जिसमें सीबीसी मशीन, डिजिटल एक्सरे, सोनोग्राफी, मास्क, सेनेटाइजर तथा 40.20 लाख की 3 एम्बुलेंस खरीद कर उपलब्ध कराई जाएंगे। विधायक गोविंदराम मेघवाल ने कुछ समय पूर्व खाजूवाला विधानसभा की सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण कर वांछित आवश्यकता की जानकारी ली थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी काल में प्रत्येक आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पूर्ण रूप से समर्पित है और आमजन से अपील की कृपया की कि कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक वेक्सीन लगवावे। मुंह पर मास्क रखे। घर पर रहे और थोड़े से भी लक्षण आने पर चिकित्सक से संपर्क करे।