बीकानेर, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने 7 पीएचएम के अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया तथा यहां अध्ययनरत बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच के कारण आज सीमांत क्षेत्र के बच्चे भी राजकीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ रहे हैं। सरकार के यह प्रयास देशभर में सराहे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक आदेश के साथ हजारों स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत कर दिया है। खाजूवाला को भी इसका लाभ मिला है। उन्होंने स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 1 जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्ति कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर भागू गांव में कार्मिकों द्वारा आपदा प्रबंधन मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकार ने सरकारी कार्मिकों के हितों का विशेष ध्यान रखा है तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करते हुए देशभर में मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से इन कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आमजन के कल्याण से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने खाद्य व्यापार संघ भवन में जनसुनवाई की :-
उन्होंने कहा कि प्रत्येक समस्या का समयबद्ध निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सरकार पारदर्शी और जवादेही व्यवस्था के लिए कृत संकल्प है। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, स्कूल, नहरी जल और अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित समस्याएं रखी। मंत्री मेघवाल ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। खाजूवाला बार एसोशिएसन अध्यक्ष एडवोकेट मोहर सिंह लेघा के नेतृत्व में मेघवाल का अभिनंदन किया गया।
इस दौरान भागू गांव में गुल्लुवाली के देवीलाल, बच्चन खान बहिया, शिवदत्त सिघड़, सरपंच एशोसिएशन खाजूवाला के अध्यक्ष ख़लील पड़िहार, दंतौर सरपंच खालक खान, पदमाराम चौहान, एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, मूसे खां दहिया, सिमरनजीत सिंह भोला, हनीफ़ नागौरी, चेतराम भाम्भू, हेतराम जाट, भागीरथ, मुकेश भादू, सीओ अंजुम कायल, अधीक्षण अभियंता रामसिंह, तहसीलदार गिरधारी सिंह, एसएचओ अरविंद, सीएचसी प्रभारी खाजूवाला डॉ. अमरचंद बुनकर आदि मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं की ली बैठक :-
आपदा प्रबंधन मंत्री ने खाजूवाला के व्यापार मंडल भवन में कार्यकर्ताओं व सरपंचों और गणमान्य लोगों के साथ भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को बीकानेर के शार्दुल क्लब मैदान में होने वाली सामाजिक एकता व संकल्प रैली को लेकर बैठक ली। बैठक में खाजूवाला क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें पहुंचने का आह्वान किया गया तथा इसके लिए कार्यकर्ताओं और सरपंचों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर सरपंच एशोसिएशन खाजूवाला के अध्यक्ष ख़लील पड़िहार, दंतौर सरपंच खालक खान, सुरेन्द्र सिंवर, आनंदगढ़ सरपंच दुरुस्त दान चारण, जियाराम मेघवाल, पदमाराम चौहान, एड. रामकुमार तेतरवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, मूसे खां दहिया, सिमरनजीत सिंह भोला, हनीफ़ नागौरी, चेतराम भाम्भू, हेतराम जाट, भागीरथ बाजीगर, मुकेश भादू आदि मौजूद रहे।