खाजूवाला : शुल्भ शौचायल में मृत मिला व्यक्ति, सिनाख्त कर परिजनों को सौंपा शव


खाजूवाला, खाजूवाला के रोड़वेज बस स्टेण्ड में बने शुल्भ शौचायल में बुधवार प्रात: एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी सूचना खाजूवाला पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को सीएचसी खाजूवाला लाया गया। यहां से शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि खाजूवाला के रोड़वेज बस स्टेण्ड में बने शुल्भ शौचायल में बुधवार प्रात: एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। शव को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव की सिनाख्त तरसेम पुत्र प्यारा सिंह जटसिख उम्र 54 निवासी खाजूवाला के रूप में हुई है। जिसकी मर्ग उसके भाई ने दर्ज करवाई है।