खाजूवाला, खाजूवाला के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक को मंगलवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
एसीबी डीवाईएसपी महेश श्रीमाली ने बताया कि खाजूवाला के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक पीटीआई निलंबित चल रहा था। जिसके निलंबन काल का तनख्वाह बनाने के लिए कनिष्ठ सहायक चौरूराम पुत्र पुरखाराम उम्र 52 वर्ष निवासी खारी चारणान पीएस गजनेर ने 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसमें से परिवादी पीटीआई ने 30 हजार रुपए पूर्व में दे दिए थे तथा बाकी 20 हजार रुपए आज मंगलवार को जैसे ही दिए तब एसीबी की टीम ने छापा मारा। जिसके बाद कनिष्ठ सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एसीबी एडिश्नल एसपी महावीर शर्मा की के निर्देशन में की गई है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर जयकुमार, एएसआई कॉस्टेबल बजरंग, हैड कांस्टेबल राजवीर, कांस्टेबल राजेन्द्र, अनिल, हरिराम, रतनसिंह, मनोहर मौजूद रहे।