खाजूवाला, अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के साथ पुलिस काम करती है। खाजूवाला में अवैद्य संचालन तथा अवैद्य कार्यों पर लगाम लगाना प्राथमिकता रहेगी, ये कहना है खाजूवाला के नये थानाधिकारी रमेशकुमार सर्वटा का।
उन्होंने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बीकानेर में टीम के साथ काम करने का मौका मिला और एनडीपीसी एक्ट के तहत काफी कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पहली बार आया हूं, पूरी स्थिति को समझ कर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैद्य संचालन, अवैद्य रूप से जिप्सम का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं मण्डी में अवैद्य कार्य करने वाले जैसे सट्टा, जुआ, अवैद्य शराब, अवैद्य लकडिय़ों का परिवहन, अफीम तथा पोस्त आदि बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। मण्डी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी, छोटे-छोटे बच्चे जो वाहन चलाते हैं, वाहनों पर तेज लाईट लगाने वालों, बिना हेलमेट के मोटर साईकिल चलाने वालों, बिना सीट बैल्ट लगाये गाड़ी चलाने तथा वाहन का संचालन करते समय मोबाईल का उपयोग करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से पेश आयेंगे। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जायेगी। राज्य सरकार की एडवायजरी की पूर्ण रूप से पालना करवाई जायेगी। खाजूवाला मण्डी अभी तक कोरोना महामारी से बची हुई है, इसके लिए थानाधिकारी ने आमजन को धन्यवाद दिया है कि यहां के लोग जागरूक है, इसी वजह से कोरोना से बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी सरकार की एडवायजरी की पूर्णरूप से पालना करते हुए सोशल डिस्टेसिंग रखनी है तथा मास्क का उपयोग प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी रहेगा।