खाजूवाला: इस जगह शोर्ट सर्किट की वजह से लगी घर में आग, पढ़े पूरी खबर…


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, खाजूवाला के सियासर चौगान क्षेत्र में एक घर में देर रात्रि लगी आग। जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस आग से एक किसान की मेहनत पर फिर गया पानी। दो कमरों में घरेलू सामान सहित सोने-चांदी के जेवरात व नरमा बेचकर रखे नकदी 1 लाख रुपये भी आग की चपेट में आ गए। 5 SSM सियासर चौगान निवासी कुंदनलाल भार्गव के घर में लगी थी आग। खाजूवाला पुलिस-प्रशासन को दी सूचना।