खाजूवाला: तेरापंथ भवन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, तेरापंथ भवन खाजूवाला में मुनि सुमति कुमार, देवार्य कुमार, व आगम कुमार के सानिध्य में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खाजूवाला के समस्त जैन परिवार तथा श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, 682 आर डी, 32 हेड व रावला के श्रावक समाज ने भी भाग लिया।

मुनि सुमति कुमार ने हरिण्यकश्यप और प्रहलाद की कथा का उल्लेख करते हुए अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में होली मनाने की परंपरा को बताते हुए कहा कि इस पर्व पर हम अपने भीतर की बुराइयों का परिमार्जन करें तथा त्याग और तपस्या के साथ चातुर्मासिक प्रतिक्रमण करके आत्मा की शुद्धि पर ध्यान देवें। आध्यात्मिक तरीके से होली कैसे मनाएं इस संदर्भ में नवकार मंत्र के विभिन्न पदों पर रंगों का ध्यान व जाप करवा कर उसके महत्व को बताया। मुनि देवार्य कुमार ने लेश्या के विभिन्न रंगों का हमारे विचारों तथा आत्मा की शुद्धि पर पडने वाले प्रभाव के बारे में लघु कथाओं के माध्यम से विस्तार से समझाया, विभिन्न रंगों का चिकित्सा पद्धति में प्रयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर जैन विद्या परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों व तपस्वियों का बहुमान किया गया। उपसिका संतोष गुलगुलिया द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। एडवोकेट अरुणा गुलगुलिया ने गीत प्रस्तुत किया। प्रवास व्यवस्था के अध्यक्ष संपत जी दुग्गड ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं तेरापंथ सभा की अध्यक्ष अंजू मालू ने सभी का आभार अभिव्यक्त किया।