खाजूवाला: करंट से गाय की मौत, पीड़ित ने जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ थाने में दिया परिवाद

खाजूवाला: करंट से गाय की मौत, पीड़ित ने जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ थाने में दिया परिवाद

खाजूवाला। चक माधोडिग्गी में करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत व अन्य पशु घायल होने पर परिवादी ने थाने में विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पत्र दिया है। पीड़ित महेन्द्र पुत्र राजाराम ओड निवासी माधोडिग्गी ने बताया कि तीन दिन पहले अंधड़ से 20 पीकेडी के वन-विभाग से होकर गाजीवाला जाने वाले रास्ते में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया था। विभाग को गांव के लोगों ने विद्युत सप्लाई बन्द करने के लिए अवगत करवाया था, लेकिन कर्मचारियों ने उक्त लाइन की विद्युत सप्लाई बन्द नहीं की। शुक्रवार को उसकी गाय चराने के लिए इस तरफ गए, तो पशुओं के करंट लग गया, जिससे एक गाय की मृत्यु हो गई और अन्य पशु घायल हो गए। विद्युत विभाग व लाइनमैन से सपर्क करने की कोशिश की, तो फोन नो रिप्लाई आया। इस पर खाजूवाला थाने में परिवाद देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।