खाजूवाला: इस रास्ते को स्वीकृत करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

खाजूवाला: इस रास्ते को स्वीकृत करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

खाजूवाला। कल्याण भूमि में जाने के लिए रास्ता खुलवाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सियाग ने बताया कि कल्याण भूमि में जाने के लिए रावला रोड से होते हुए जाना पड़ता है, जिससे दूरी ज्यादा हो जाती है। इसके अलावा एक रास्ता गांव के अन्दर से होते हुए जाता है। वह रास्ता बन्द है। यदि गांव में रास्ता खुल जाता है तो कल्याण भूमि जाने के लिए नजदीक हो जाएगा। दूरी ज्यादा होने से परेशानी होती है। जनहित को देखते हुए रास्ता स्वीकृत करें। ज्ञापन देने वालों में बीरबल कड़वासरा, नरेन्द्र गोदारा, रघुवीर सिंह खींची, ललित कुमार, अशोक लखोटिया, सुभाष चमड़िया, मुशे खां दहिया, डॉ नीटू खां आदि उपस्थित रहे।