खाजूवाला: चिकित्सकों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार, मरीजों को बढ़ी परेशानी
खाजूवाला। सेड़वा उपखण्ड अधिकारी की ओर से चिकित्सक के साथ बदतमीजी को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया। चिकित्सकों के दो घंटे कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खाजूवाला उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर के नेतृत्व में चिकित्सकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। आपातकालीन सेवा को बहिष्कार से दूर रखा गया। उपखण्ड अधिकारी सेड़वा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश भर में चिकित्सक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर के नेतृत्व में दो घंटे के लिए पेन डाउन किया गया। डॉ बुनकर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी सेड़वा पर उचित कार्रवाई नहीं कि जा रही है। सोमवार को भी डॉक्टरों ने दो घंटे पेन डाउन कर विरोध जताया था। मंगलवार से लगातार काली पट्टी बांध कर विरोध जता रहे हैं। शनिवार को डॉक्टरों ने दो घंटे पेन डाउन कर विरोध जताया। इस दौरान मरीजों को परेशानी हुई। उपजिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई। इस दौरान डॉ लक्ष्मीनारायण गोदारा, डॉ भीमसेन गोदारा, डॉ अमित पेड़ीवाल, डॉ पूनाराम रोझ, डॉ सिद्धी जैन आदि ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।