फ्री मेडिकल परामर्श शिविर में 282 रोगियों को परामर्श दिया
खाजूवाला, श्री गुरुद्वारा सिंह सभा रावला रोड़ खाजूवाला में रविवार को तीसरा विशाल निशुल्क कैंप गुरुद्वारा सिंह सभा और बीकानेर के विभिन्न डा के संयुक्त तत्वाधान में फ्री मेडिकल शिवर लगाया गया। इस शिविर में 282 रोगियों ने परामर्श लिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी आने वाले मरीजों व संगत के लिए लंगर की और ठंडे पानी की व्यवस्था की खाजूवाला सरबत दा -भला की टीम ने पूरी व्यवस्था को संभाला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान बलदेव सिंह बराड़ व डा जे एस संधू ने सभी डा की टीम को परशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया। इस कैंप में हार्ट और गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश पन्नू, ऑर्थ और ज्वाइंट रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहमद आरिफ,लीवर पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा कुलसुम सिद्धकी और शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा सुनील सैनी, व नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। इस कैंप का आयोजन बीकानेर के विभिन्न डा टीम और,सरबत दा- भला टीम एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया। गुरुद्वारा सचिव पुष्पेंद्र सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी मेडिकल टीम आई हुई साथ संगत व मरीजो और सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट किया। यह शिविर हर अमावस पर गुरुद्वारा सिंह सभा में निरंतर जारी रहेगा।