खाजूवाला: सरकारी योजनाओं के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन और क्रियान्वयन करवाने के लिए किया पाबंद

खाजूवाला: सरकारी योजनाओं के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन और क्रियान्वयन करवाने के लिए किया पाबंद
खाजूवाला। केन्द्र सरकार की एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत ब्लॉक खाजूवाला की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित करने को लेकर बैठक उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में उपखंड अधिकारी ने योजनान्तर्गत शिविर के समग्र समन्वय, पर्यवेक्षण तथा क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी कर संबंधित योजनाओं के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व क्रियान्वयन के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने कहा कि शिविरों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें।

इसके बाद चार दिवस तक डोर टू डोर फॉलोअप रजिस्ट्रेशन करवाना व पंचायतवार रजिस्ट्रेशन शिविर शत् प्रतिशत रजिस्ट्रेशन लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें। पीएम किसान लाभार्थियों का शत् प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाएं, पेंशन, पालनहार, जन्म मृत्यू, विवाह पंजीयन, एनएफएसए, मंगला प्शु बीमा रजिस्ट्रेशन, पीएम आवास, घुमन्तु अर्धघुमन्तु पट्टा अभियान, आयुष्मान भारत, हेल्थ चेकअप व अन्य प्रमुख विभागीय योजनाओं की प्रगति भी कैम्पों के माध्यम से करवाया जाए। बैठक में ब्लॉक के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।