अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी


rkhabar rkhabar

23 अगस्त को उपखण्ड कार्यालय के आगे धरने का ऐलान

खाजूवाला, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने खाजूवाला तहसील का दौरा कर अति वृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। मेघवाल ने आज माधोडिग्गी, पांच केवाईडी, 8 केवाईडी, 14 बीडी, 20 बीडी, 17 केवाईडी, 22 केवाईडी, 25 केवाईडी, 40 केवाईडी, पावली सहित खाजूवाला के वार्ड एक दो तीन सहित अनेक पंचायत को दौरा कर 14 बीडी 17 केवाईडी पंचायत में समस्याएं सुनी। किसानों ने बताया कि इस अतिवृष्टि में हमारे खाजूवाला क्षेत्र में मूंग और ग्वार पूर्ण रूप से खत्म हो गया कहीं-कहीं नरमा भी खत्म हो चुका है। अतिवृष्टि होने से कच्चे मकान गिर गए खाजूवाला गलियों में पानी भरा पड़ा है। हमारी जो अनुदान से बनाई हुई डिग्गियां थी वह सारी टूट गई बहुत सारे चको में आज भी बुरी तरह से पानी पड़ा है।

मेघवाल ने 14 बीडी में किसानो की बैठक में बोलते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि किसानों की हालत खराब है कच्चे मकान उनके गिर गये फसले उनकी नष्ट हो गई। अभी तक स्पेशल गिरदावरी की भी कोई व्यवस्था नहीं की हैं। मेघवाल ने कहा है कि सभी चको में घूमने के बाद आज हमारे संगठन कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि हम सारी किसानो की मांगों को लेकर 23 अगस्त को खाजूवाला एसडीएम मुख्यालय पर धरना देंगे ओर मैं स्वयं धरने पर बैठूंगा आज 40 केवाईडी में किसानों ने मांग की करीब 20000 बीघा जमीन राज रक्बा गोचर भूमि में अवैध कास्त हो रही है राज भूमि में तारबंदी कर दी गई है माफिया के द्वारा हर साल लाखों रुपए की काली कमाई करके ले जाते हैं। कोई उस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए जो 23 तारीख को हमारा धरना प्रदर्शन होगा उसमें राज रक्बे की जो अवैध बिजाई की हुई है उसको भी सरकार नष्ट करें यह हमारी मांग भी साथ में होगी इसके अलावा जो सोलर कंपनी आई है उन्होंने खेजड़ी की जबरदस्त कटाई चल रही है इसके विरुद्ध में बिश्नोई समाज सहित 36 कौम छतरगढ़ नोखा दैया जयमलसर सहित अनेक जगह पर धरने पर बैठे हैं।लेकिन सरकार उसे तरफ ध्यान नहीं दे रही है इससे जो हमारे वन की खेजड़ी को अंधाधुंध काटा जा रहा है उसे हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है इतना विरोध करने के बावजूद भी सरकार की आंख नहीं खुल रही है इस मुद्दे को भी हम उस दिन धरने में लेंगे। बिश्नोई धर्मशाला में किसानों को सम्बोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि उक्त सभी मांगों को लेकर 23 तारीख को खाजूवाला तहसील मुख्यालय पर किसान धरने पर बैठेंगे मैं स्वयं भी उसमें उपस्थित रहूंगा और यदि सरकार ने समय रहते किसने की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। किसानों में भयंकर सरकार के प्रति आक्रोश है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा, उपाध्यक्ष धर्मपाल डेलू, सुरेन्द्र सिंवर, राजाराम कस्वां, ओमप्रकाश मेघवाल, किशन लाल मेघवाल, रामकुमार तेतरवाल, चेतराम भांभू, शौकत खां, लुम्बाराम खीचड़, बनवारी लाल सिहाग, ओमप्रकाश खीचड़, हरचन्द माल, ओमप्रकाश धारणिया रमजान सहु नूरजमाल, सकिल अहमद आदि उपस्थित रहे।