खाजूवाला तहसील कार्यालय के सामने पटवारियों का धरना दूसरे दिन जारी

खाजूवाला तहसील कार्यालय के सामने पटवारियों का धरना दूसरे दिन जारी
खाजूवाला, खाजूवाला तहसील कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी पटवारियों ने धरना दिया। राजस्थान पटवार संघ उप शाखा खाजूवाला के बेनर तले पटवारियों ने धरना दिया। पटवारियों के धरने पर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, उपाध्यक्ष संवाई सिंह तंवर व भाजपा नेता कुन्दन सिंह राठौड़ पहुंचे। इन्होंने पटवारियों से वार्ता की।
पटवारियों ने बताया कि जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसलों के नुकसान की सर्वे रिपोर्ट समस्त पटवार मण्डलों की कृषि विभाग व फसल बीमा कम्पनी के साथ संयुक्त रूप से कर दिनांक 12 अगस्त को तहसील कार्यालय में जमा करवा दी गई। परन्तु सोशल मीडिया पर पटवारियों द्वारा गिरदावरी सर्वे नहीं करने पर फसल बीमा का नुकसान आश्सतकारों को होने सम्बन्धी ज्ञापन देने की बात कही जा रही है। परन्तु जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा रेवेन्यू खाजूवाला ग्रुप में भेजे गए निधारित प्रारूप में उक्त सूचना 2 दिवस पहले ही तहसील कार्यालय में पटवारियों द्वारा जमा करवाई जा चुकी है। विशेष गिरदावरी की आवश्यकता हेतु मांगी गई सूचना को भी समस्त पटवारियों द्वारा 6 अगस्त को जमा करवा दी गई है। पटवारियों द्वारा हमेशा से ही काश्तकारों के हित में कार्य किया जाता है। इस मौके पर दर्जनों पटवारी उपस्थित रहे। बुधवार को पटवारियों के धरने पर भाजपा जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी पहुंचे। उन्होंने पटवारियों की समस्याएं सुनी तथा इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर से वार्ता करने की बात कही।