खाजूवाला क्षेत्र में बारिश से खराब हुई फसलो की विशेष गिरदावरी करवाने की मांग

खाजूवाला क्षेत्र में बारिश से खराब हुई फसलो की विशेष गिरदावरी करवाने की मांग

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल को ज्ञापन देकर खाजूवाला उपखंड की समस्या के समाधान की मांग की है।
जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि खाजूवाला उपखंड में 2 अगस्त 2024 से लेकर 10 अगस्त तक भारी बारिश के कारण खरीफ फसल नरमा, मूंग व ग्वार आदि सभी फसले पूरी तरह नष्ट हो गई है। आपने व प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वे में 80 से 90% नुकसान माना है इसलिए राजस्थान सरकार से विशेष गिरदावरी का आदेश तुरंत प्रभाव से करवाया जाए ग्राम पंचायत गुल्लू वाली 40 केवाईडी, 34 केवाईडी, 3 पीडब्लूएम, 25 केवाईडी, 2 कालूवाला, 20 बीड़ी, 14 बीडी, 5 केवाईडी, 8 केवाईडी, 17 केवाईडी, 22 केवाईडी, 7 पीएचएम व कुंडल आदि सभी जगह पर अत्यधिक नुकसान हुआ है। खाजूवाला तहसील में फसल बीमा की 125 करोड़ अनुमानित राशि की सम इंस्टीट्यूट राशि कि फैसले हैं। ऐसे में अगर बुवाई निष्फल प्रयोग करती है। तो लगभग 30 करोड़ राशि के आसपास बीमा क्लेम राशि आती है। जिससे किसानों को तुरंत राहत मिलेगी। समस्या का समाधान की मांग की गई है।