इस मांग को लेकर किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन, पढ़े पूरी खबर

खाजूवाला. भारतीय किसान संघ द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मांग की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी के लिए जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बीमा पाठशाला किसान गोष्ठी का आयोजन बीमा कंपनी के प्र‌तिनिधियों एवं कृषि विभाग के अधिकारीयो के द्वारा कि जाए। इस योजना की मोनिटरिंग के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शिवदत्त सीगड़ ने बताया कि किसानो को बीमा पाठशाला किसान गोष्ठी के आयोजन से किसानो में बीमा योजना के लिए फैली भ्रांतियां दूर होगी और किमान को फसल बीमा सम्बधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। जिससे किसानो को इसका फायदा मिलेगा। विगत वर्षों में किसान फासलो में नुकसान होने के बावजूद फसल बीमा क्लेप से जानकारी के अभाव में वचित रह गये। अतः आपसे निवेदन है कि बीमा पाठशाला किसान गोष्ठी का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत व राजस्व गांव में करवाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर आयोजन करवाना सुनिश्चित कराने। जिसमे किसानों को योजना का भरपूर फायदा मिल सकें। इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शिवदत्त सीगड़, सम्भू सिंह, बुधराम सियाग भवानी शंकर, रूघवीर शर्मा, बैगराज नेहरा आदि उपस्थित रहे।