खाजूवाला अनाज मण्डी 18 मई तक रहेगी बन्द, किसानों से अपील जिन्स 18 मई तक ना लावें


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला कृषि उपज मण्डी समिति ने पत्र जारी कर सूचना दी है कि खाजूवाला की नई धान मण्डी 18 मई तक बन्द रहेगी। किसान साथी 18 मई से पहले किसी प्रकार की जिन्स मण्डी में लेकर ना पहुंचे।
मण्डी सचिव सुनील गोदारा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सूचित किया गया है खाजूवाला की अनाज मण्डी 18 मई तक बन्द रखी गई है। किसान साथी अपनी कृषि जिन्स आगामी आदेशों तक मण्डी में लेकर नहीं आवे। ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो। सुनील गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 24 मई तक कोरोना की चैन तोडऩे हेतु लॉकडाउन घोषित है। समस्त व्यापारी, किसान, मजदूर खाजूवाला क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने हेतु पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें व अपने घरों में ही रहे।
खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने किसानों व व्यापारियों से अपील की है कि खाजूवाला क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मण्डी 18 मई तक बन्द रखी गई है। जिसकी पूर्णतया पालना करें। यह निर्णय कोरोना की चैन तोडऩे के लिए कारगर सिद्ध होगा।