खाजूवाला : कॉटन मील में लगी आग, टैंकरों से पानी डालकर पाया आग पर काबू


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला-बीकानेर सडक़ मार्ग पर स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर व्यापारी गण, नगरपालिका ईओ मय स्टाफ तथा किसान पहुंचे। यहां सभी ने बड़ी मसक्कत के बाद रूई (कॉटन) में लगी आग पर काबू पाया। खाजूवाला क्षेत्र में जब भी आगजनी की घटना होती है तब तब क्षेत्र में अग्निसमन यंत्र (दमकल) गाड़ी की मांग उठती है।
बीकनेर रोड़ स्थित भादू कॉटन मील में रखी हुई लगभग 7 हजार क्विंटल कॉटन की ढ़ेर में अचानक बुधवार दोपहर को आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंचे। वहीं लोगों को जैसी ही सूचना मिली तो आस-पास के लोगों व मण्डी के व्यापारियों ने पहुंचकर वहां पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया। इसी के साथ ही नहरगपालिका द्वारा अग्निसमन यंत्र से भी धधक रही रूई पर छिडक़ाव कर आग पर काबू पाया गया।