खाजूवाला, अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को बाबा रामदेव पार्क में विश्व शान्ति और स्वस्थ जीवन के लिए प्रात: 5:30 से 7 बजे तक योग और प्राणायाम किया गया। जिसमें योग शिक्षक जे. एस. सन्धू ने योग करवाया और योग के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर गाँव के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
बीएसएफ 114 वीं वाहिनी मुख्यालय पर भी अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यहां अधिकारियों व जवानों ने योग किया। कमाण्डेंट हेमंत यादव ने योग के महत्व के बारे में बताते हुए सभी जवानों व अधिकारियों नियमित रूप से योग करने की बात कही। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, डॉ. बाला सहित अनेकों अधिकारी व बावा उपस्थित रहे।
बीएसएफ 127 वीं वाहिनी मुख्यालय सतराणा में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अन्तरराष्ट्रीय योग का मुख्य थीम मानव तंदूरुस्ती और कल्याण के लिए योग है रहा। इस अवसर पर कमाण्डेंट अमिताभ पंवार सहित अधिनस्त अधिकारी उपस्थित रहे।