खाजूवाला, खाजूवाला के विद्युत कार्यालय में सोमवार को हंगामा हो गया। एग्रीकल्चर कनेक्शन की फाइल को लेकर तीन युवक पहुंचे जहां पर कनिष्ठ अभियान के साथ युवकों ने मारपीट की। कार्यालय में हंगामा होने पर कार्मिकों ने तीनों युवकों को वहीं धर दबोच लिया। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार गोठवाल ने बताया कि वह कार्यालय में बैठा था इसी दरमियान एग्रीकल्चर कनेक्शन की फाइल को लेकर तीन युवक पहुंचे। जहां पर उन्होंने फाइल को लेकर कहासुनी की। जिसके बाद एक युवक ने कनिष्ठ अभियन्ता के थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। सरकारी कार्यालय में पहुंचकर युवकों के द्वारा अधिकारी के साथ हुई मारपीट के बाद विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और पुलिस थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में सुखदेव पुत्र लूणकरण जाति वालमीकि निवासी रेलवे वर्कशॉप के पीछे बीकानेर, मोहम्मद इरफान पुत्र हाजी नूर मोहम्मद जाति मुसलमान सरोदया बस्ती गली नम्बर 11 बीकानेर, मोहम्मद साकीर पुत्र असगर अली खां जाति मुसलमान निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 11 बीकानेर को गिरफ्तार किया है।