खाजूवाला, कौशल विकास एवं उद्मिता मंत्रालय भारत सरकार से वित पोषित एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा खाजूवाला में आजादी का अमृतमहोत्सव के तहत देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न राजेन्द्र प्रसाद की पुण्य तिथि पर प्रेरणा-संवाद एवं डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बोलते हुए खाजूवाला पंचायत के सरपंच अशोक फौजी ने कहा कि कौशल विकास से ही विकास सम्भव है। आपने कहा कि खाजूवाला में जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा कौशल विकास के विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है। इनके प्रशिक्षण के बाद काफी लोगों ने अपना रोजगार शुरू कर लिया है। हम इस संस्थान के लिए हमेशा तैयार है।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि पूर्व राष्टपति राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से हमें सादगी और कर्मठता के गुण सीखने चाहिए। खाजूवाला में इस प्रशिक्षण में डाटा एंट्री का कार्य सीखाया गया अब ये प्रशिक्षणार्थी अपना स्वयं का कार्य या कहीं भी रोजगार करने लायक बन गए है।
उपाध्याय ने बताया कि अप्रेल माह से नये प्रशिक्षण आरंभ किए जायेंगे उसके लिए ग्राम पंचायत ये तय करे कि किस स्थान पर प्रशिक्षण की मांग है वहीं प्रशिक्षण आरंभ किया जायेगा।
कम्प्यूकाम प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक जगविन्द्र सिंह ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में कम्प्यूकॉम कम्प्यूटर सेंटर पर 20 विद्यार्थियों को निःशुल्क 6 माह का कम्प्यूटर कोर्स करवाया गया था जिसके आज प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास कार्यक्रम से क्षेत्र का युवा रोजगारन्मुखी हो रहा है आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब इस तरह के कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाया जायेगा।
उप सरपंच प्रतिनिधि शिशपाल राजपुरोहित ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। सामाजिक कार्यकर्ता काशीराम कड़ेला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मेहमानों के कर कमलों से प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
साथ ही गुल्लूवाली के यादवेन्द्र बुटृर को रेलवे जुनियर इन्जिनीयर ने आल इंडिया लेवल पर टोप स्थान प्राप्त करने पर सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।