खाजूवाला : व्यापारी द्वारा किसानों के साथ बदसलूकी करने व गाली गलोच करने की शिकायत

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी खाजूवाला के नाम का ज्ञापन सौंपकर खाजूवाला में किसानों के साथ यूरिया के लिए गाली गलौज करने पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि 23 नवंबर को खाजूवाला के एक व्यापारी के पास यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा था। जिसपर दुकानदार खाद होते हुए भी किसानों को खाद का वितरण नहीं कर रहा था वही व्यापारी किसानों के साथ गाली गलौज करने लगा। किसानों ने बार-बार निवेदन किया, लेकिन व्यापारी द्वारा खाद नहीं दी गई। वही किसानों ने व्यापारी पर गाली गलौज करने का आरोप भी लगाया है, जिस पर मांग की गई है के तत्काल प्रभाव से जांच की जावे ताकि वह यूरिया की कालाबाजारी ना कर सके। ज्ञापन देते समय जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़ के साथ अन्य किसान व पदाधिकारी उपस्थित रहे।