खाजूवाला, एसडीएम को ज्ञापन देकर की किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर खाजूवाला क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की है।


अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि खाजूवाला उपखण्ड में खरीफ 2021 की फसल कम वर्षा एवं कम पानी से नष्ट हो गई, इस क्षेत्र को अभाव ग्रस्त घोषित कर मुआवजा, बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की है। खरीफ 2018, 2019 का बीमा क्लेम दिया जावे, खरीफ 2018 का अभी भी पोर्टल नहीं खोला गया है बीमा कम्पनी समय पर प्रीमियम किसानों से ले लेती है लेकिन बीमा क्लेम के समय पीछे हट जाती है। खाजूवाला उपखण्ड में तहसीलदार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग का पद लम्बे समय से रिक्त है वहीं गिरदावर के पद स्वीकृत है वर्तमान में दो पद पर कार्यरत है जबकि 22 पटवारी के पद स्वीकृत है वर्तमान में 10 पद पर पटवारी कार्यरत है शेष पद जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की मांग की गई है।

इस मौके पर शिवदत्त सीगड़, प्यारेलाल सैन, रामसिंह राजपुरोहित, मलकीत सिंह व बेगराज नेहरा उपस्थित रहे।