खाजूवाला : बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग, 13 को चुनाव

खाजूवाला, बार एसोसिएशन खाजूवाला की आमसभा का आयोजन मोहर सिंह लेघा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
कोषाध्यक्ष इदरीश कुरैशी ने वर्ष 2022 का लेखा-जोखा पेश किया तथा सर्वसम्मति से कार्यकारिणी भंग कर वर्ष 2023 के लिए चुनाव 13 जनवरी को करवाना तय किया। जिसके लिये चुनाव अधिकारी रोहताश गहलोत व सह चुनाव अधिकारी राकेश झींझा को नियुक्त किया गया है।