खाजूवाला: बार संघ द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता, न्यायिक अधिकारियों को किया सम्मनित

R.खबर ब्यूरो। बार एसोसिएशन खाजूवाला द्वारा अधिवक्ताओ के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन खेल स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर किया गया। जिसका उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता भारद्वाज व न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी भाम्भू व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष धारणियां ने किया। बार संघ के उपाध्यक्ष सुन्दर गोदारा द्वारा अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता में अधिवक्ताओ के मध्य रोमांचक मुकाबले हुए तथा डबल्स में विनोद भोभरिया व गिरिराज कि जोड़ी ने फाइनल में मक्खन सिंह व रोहिताश को पराजित कर जीत हासिल की। सिंगल मे भी विनोद भोभरिया व रोहिताश के मध्य कड़ा मुकाबला रहा। जिसमे विनोद भोभरिया विजेता रहे।

इस अवसर पर बार व बैंच के मध्य भी मैच खेला गया तथा महिला दिवस के उपलक्ष पर बार संघ की महिला अधिवक्ता अरुणा गुलगुलिया व सुन्दर गोदारा तथा दोनो महिला न्यायिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह डेकर शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर बार संघ के वरिष्ठ सदस्य मक्खन सिंह राठौड़, पुरुषोत्तम सारस्वत, बृजलाल चाहर, सलीम खान, राजकुमार, भोला सिंह, पवन, कैलाश टाक, हंसराज, मिडिया प्रभारी दलीप शर्मा, रिछपाल, दलीप सिंह, मुकेश आदि उपस्थित रहे।