खाजूवाला: गुरुद्वारे में दिन दहाड़े चोरी करने के आरोपी को पकड़ा

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला के चक 22 केवाईडी में कुछ दिन पूर्व गुरुद्वारे में मथा टेककर चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उपपुलिस अधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि 4 मार्च को 22 केवाईडी स्थित गुरुद्वारे में एक युवक ने दिन दहाड़े घुसकर पहले मत्था टेककर वहां रखे दानपात्र से रुपये निकाल कर चोरी की थी। जिसको लेकर खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की और खाजूवाला 1 केजेडी निवासी 30 वर्षीय राजेन्द्र बावरी को गिरफ्तार किया है। चोर ने पूछताछ में बताया की नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की थी। जानकारी के अनुसार चोर पर पहले भी अलग-अलग मुकदमे चोरी के दर्ज है।