खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में एक विद्यालय के सामने से बालिका का अपहरण करने, जबरदस्ती करने व बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि बालिका की माँ ने पुलिस को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री व 12 वर्षीय पुत्र विद्यालय में पढऩे जाते हैं। मंगलवार को सुबह 8.30 बजे स्कूल वाहन में सवार होकर दोनों स्कूल पहुंचे। थोड़ी ही देर में पुत्री को याद आया कि वैन में अपना रजिस्टर भूल गई। जो लेने वह स्कूल के बाहर खड़ी वेन की तरफ आई। उसी समय एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की कार में दो-तीन जनो सवार होकर बालिका को जबरन खींचकर अपनी कार में बिठा लिया और अपहरण कर गाड़ी भगा कर ले गए। करीब 10 बजे वेन ड्राइवर ने घर पर इस अपहरण की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन सभी स्कूल आए तथा बाहर एक परचून की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज में देखा कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर जिसका नंबर RJ 05 CA 7378 है में बैठे आदमी ने पुत्री का हाथ पकडक़र जबरन गाड़ी में खींच लिया और गाड़ी भगाकर ले गए। जिसकी पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी भीम नायक निवासी 3 पावली चला रहा था। उसके साथ एक-दो जने और भी बैठे प्रतीत हुए। करीब ढ़ाई घंटे बाद लगभग 12:30 बजे पुत्री को इनके द्वारा गांव में कहीं उतार कर भाग गए। पुत्री जैसे तैसे स्कूल आई और बदहवास हालत में बताया कि भीम नायक ने जबरन अपहरण कर लिया था और जबरदस्ती कोल्डड्रिक पिलाई थी। उसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की और जबरदस्ती बलात्कार किया व बदहवास हालात में उतार कर भाग गया। जिसपर खाजूवाला पुलिस ने बीएनएस 2023 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच वृताधिकारी खाजूवाला अमरजीत चावला करेंगे।