खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 20 पीकेडी में एक युवक की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है की युवक खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान 22 वर्षीय युवक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को मोर्चरी रूम में रखवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 पीकेडी में 22 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह अपने खेत में कृषि कार्य के दौरान डिग्गी में पाइप लगाने गया था, जिसका पैर फिसल गया और डूबने से युवक की मौत हो गई।